Haryana: सीएम सैनी ने पंजाब की आप सरकार पर बोला, मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर कही ये बात

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सीएम सैनी ने पंजाब की आप सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा पंजाब में मनरेगा के तहत श्रमिकों के भुगतान में भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
CM Saini slams AAP and Congress

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पंजाब सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति के चलते विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबीजी राम जी) योजना का विरोध कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रमिकों के हित में लाई गई इस योजना को लेकर जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है ताकि गरीब और मेहनतकश वर्ग को गुमराह किया जा सके।

सीएम सैनी रविवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित वीबीजी राम जी राज्यस्तरीय सम्मेलन में श्रमिकों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए योजना से जुड़े श्रमिकों से संवाद किया और उनके अनुभव भी जाने। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कृष्ण बेदी, हरियाणा मनरेगा मेट मजदूर संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में मनरेगा के तहत श्रमिकों के भुगतान में भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अब मुद्दाविहीन हो चुकी है और योजना को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा को श्रमिकों की बजाय अपनी आजीविका का साधन बना लिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दस वर्षों के कार्यकाल में मनरेगा के तहत श्रमिकों को दो हजार करोड़ रुपये से भी कम का भुगतान किया गया, जबकि भाजपा सरकार ने अक्तूबर 2014 से अक्तूबर 2025 तक श्रमिकों को पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई