Ludhiana: सुनार की बेटी की शादी से चालीस तोले सोना और चार लाख नकदी चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य समारोह में बैठकर बातचीत कर रहे थे। परिवार ने देखा कि बैग गायब है जिसमें करीब चालीस तोले सोने के जेवरात और लगभग चार लाख रुपये नकद रखे थे।

Forty tolas of gold and four lakh rupees in cash were stolen from the goldsmith's daughter's wedding.

लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित स्टर्लिंग रिजॉर्ट में हुए एक भव्य शादी समारोह में अज्ञात चोरों ने दुल्हन के परिवार का सोने और नकदी से भरा बैग चोरी कर दिया।

शादी महानगर के प्रतिष्ठित ज्वैलर की बेटी की थी। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य समारोह में बैठकर बातचीत कर रहे थे। परिवार ने देखा कि बैग गायब है जिसमें करीब चालीस तोले सोने के जेवरात और लगभग चार लाख रुपये नकद रखे थे। घटना के तुरंत बाद पूरे मैरिज पैलेस में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन बैग नहीं मिला।

थाना सदर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। एसएचओ इंस्पेक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और कई संभावित थ्योरियों पर काम किया जा रहा है।

बरात अमृतसर से आई हुई थी और समारोह के दौरान ही चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने कहा कि जल्द ही चोर का पता लगाया जाएगा और चोरी किया गया बैग बरामद करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना ने समारोह में शामिल लोगों में अफरा-तफरी मचा दी और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और हर पहलू पर ध्यान देते हुए कार्रवाई की जाएगी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई