Punjab: रिटायर पुलिकर्मी ने किया सुसाइड, सिर के आर-पार हुई गोली; जानें वजह

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

करमजीत सिंह साल 2015 में पंजाब पुलिस से सब-इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह वर्ष 1992 के एक आपराधिक मामले में नामजद थे

Retired policeman commits suicide in Punjab

फगवाड़ा में एक रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  मृतक  की पहचान 71 वर्षीय करमजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गली नंबर 3, मोहल्ला गुरु नानकपुरा, फगवाड़ा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हाईकोर्ट में चल रहा था केस 

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने बताया कि मृतक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हाईकोर्ट में चल रहे पुराने आपराधिक मामले को लेकर परेशान थे और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।  जानकारी के मुताबिक करमजीत सिंह साल 2015 में पंजाब पुलिस से सब-इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह वर्ष 1992 के एक आपराधिक मामले में नामजद थे और हाल ही में हाई कोर्ट में दायर एक रिट याचिका के संबंध में कानूनी सम्मन प्राप्त हुआ था।सिर के आर-पार हुई गोली 

पुलिस ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर बयान दर्ज किए हैं। एसपी माधवी शर्मा ने कहा कि मामला पूरी तरह से जांच के अधीन है और सभी कानूनी, व्यक्तिगत व मानसिक पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। रविवार को अचानक उनके कमरे से गोली चलने से हड़कंप मच गया। परिजन अंदर गए तो चारों तरफ खून फैला था। उनको उठाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के स्टाफ ने बताया उनके सिर का एक्सरे किया गया। गोली सिर के आर-पार हो गई है। मृतक से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ।

घर में शोक की लहर

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कर्मजीत खुशमिजाज इंसान थे। अचानक उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मोहल्ले के एक शख्स ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह यहां पहुंचे। उनको पता चला कि कर्मजीत सिंह को गोली गली है। परिवार में पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में शोक का माहौल है। रोते हुए मृतक की पत्नी ने बताया कि गोली कैसे चली हमें नहीं पता। मैंने बेटी को कहा कि अपने पिता को खाना दे आओ। इससे पहले ही गोली चल गई।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई