Haryana: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंड के तेवर पड़े ढीले, आगे ऐसा रहेगा मौसम

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में आंशिक बादल छाने के साथ तापमान में उछाल आया है, जिसने ठंड के तेवरों को ढीला बना दिया है।
Cold wave subsides in Haryana Today Weather News

लगातार कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंड के तेवर ढीले पड़ गए हैं। इसके साथ ही शीतलहर व शीत दिवस की स्थिति भी देखने को नहीं मिल रही है। सोमवार को एक और कमजोर श्रेणी का विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से एक-दो जगह बूंदाबांदी होने की संभावना रहेगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में आंशिक बादल छाने के साथ तापमान में उछाल आया है, जिसने ठंड के तेवरों को ढीला बना दिया है। हालांकि नमी और हवाओं के नहीं चलने से सुबह के समय कहीं-कहीं आंशिक कोहरा छा रहा है। वर्तमान समय में अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो सोमवार को देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर पहुंच जाएगा। रविवार को प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दिन व रात के तापमान सामान्य और सामान्य से अधिक बने हुए हैं।

प्रदेश में इस महीने के अंत तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि एक के बाद एक करके चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में आने वाले दिनों में विशेषकर 22 जनवरी के बाद और फरवरी महीने की शुरुआत तक बीच-बीच में बादल छाएंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और तेज गति की हवाओं के साथ गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में आंशिक बादल छाने के साथ तापमान में उछाल आया है, जिसने ठंड के तेवरों को ढीला बना दिया है। हालांकि नमी और हवाओं के नहीं चलने से सुबह के समय कहीं-कहीं आंशिक कोहरा छा रहा है। वर्तमान समय में अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो सोमवार को देश के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर पहुंच जाएगा। रविवार को प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दिन व रात के तापमान सामान्य और सामान्य से अधिक बने हुए हैं।

प्रदेश में इस महीने के अंत तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि एक के बाद एक करके चार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में आने वाले दिनों में विशेषकर 22 जनवरी के बाद और फरवरी महीने की शुरुआत तक बीच-बीच में बादल छाएंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और तेज गति की हवाओं के साथ गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना रहेगी।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA