27 नवंबर को मेयर बलजीत सिंह चानी के मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद सत्ताधारी पार्टी द्वारा दो दिसंबर को सीनियर डिप्टी मेयर प्रबिन पीना को कार्यकारी मेयर बनाया गया था।

मोगा निगम के मेयर पद के लिए चुनाव आज दोपहर दो बजे मोगा डीसी कॉम्प्लेक्स में करवाया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से मोगा नगर निगम के मेयर पद को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं।
27 नवंबर को मेयर बलजीत सिंह चानी के मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद सत्ताधारी पार्टी द्वारा दो दिसंबर को सीनियर डिप्टी मेयर प्रबिन पीना को कार्यकारी मेयर बनाया गया था। इस पर कांग्रेस ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार आज जिला प्रशासन की ओर से मेयर का चुनाव करवाया जा रहा है। किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है।