
कुंजपुरा रोड स्थित आईटीआई के सामने कई छात्राओं का आपसी झगड़ा हो गया। छात्राओं ने एक दूसरी को नीचे गिरकर लात और थप्पड़ों से पिटाई की। एक छात्रा ने बाल पकड़े तो दूसरी ने बेल्ट से वार कर दिया। इसमें एक छात्रा बेहोश हो गई। जिस समय इन छात्राओं की लड़ाई हो रही थी तब सड़क पर खड़े सैकड़ों लोग इन्हें देख रहे थे। आने-जाने वाले लोग उनकी वीडियो बना रहे थे और बोल रहे थे म्हारी छोरियां भी धाकड़ हैं।
तीसरी छात्रा आकर बेल्ट से उस पर हमला करती है। लड़ाई के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई। आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने बताया कि घटना मंगलवार की है। वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं की पहचान कर उनके अभिभावकों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गई है । छात्राओं ने लड़ाई की कोई खास वजह नहीं बताई। वहीं जांच के बाद ड्राफ्टमैन ट्रेड की एक छात्रा और कंप्यूटर ट्रेड की दो छात्राओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।