
अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत छठी मील के समीप एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां दो कारों के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें सड़क पर पलट गईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार तिजारा की ओर से तेज गति में आ रही थी, जबकि दूसरी कार अलवर से ककराली की ओर जा रही थी। इसी दौरान छठी मील के पास दोनों कारों में सीधी टक्कर हो गई।
दसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतक के शव को परिजन अपने घर ले गए मृतक का नाम पप्पू उम्र 25 वर्ष निवासी भुल्ला का वास का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है अगर परिजन की सहमति होगी तो पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जाएगी। इस मामले में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।