बठिंडा में भीषण हादसा: डिवाइडर से टकराई फाॅर्च्यूनर, गुजरात पुलिस की महिला कर्मी समेत पांच लोगों की माैत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बठिंडा में गांव गुरथाड़ी के पास एक तेज रफ्तार फाॅर्च्यूनर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में गुजरात पुलिस की महिला कर्मी समेत पांच लोगों की माैत हो गई।

accident in bathinda many injured

बठिंडा के गांव गुरथाड़ी के पास मेन रोड पर शनिवार सुबह एक फाॅर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गुजरात पुलिस की महिला पुलिस कर्मी समेत पांच लोगों की माैत हो गई। कार सवार बठिंडा से डबवाली की तरफ जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार, गुजरात पुलिसकर्मी अमिता अपने चार दोस्तों अंकुश, भरत, चेतन, सतीश के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में बठिंडा से गुजरात जा रही थी। गाड़ी तेज रफ्तार के कारण गांव गुरथड़ी के पास मैन हाईवे पर डिवाइडर के साथ टकरा गई। हादसे में पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पांचों शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पांचों लोग गुजरात से पंजाब घूमने आए थे
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई