हिसार में प्री-बजट पर चर्चा: मुख्यमंत्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे, टाउन पार्क का भी करेंगे उद्घाटन

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

हिसार में मुख्यमंत्री आज टाउन पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। हाल ही में टाउन पार्क का नवीनीकरण किया गया है। भारत के नवीनीकरण पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
2100 per month to women in haryana budget know important announcements for  rural and agriculture sector | हरियाणा बजट में महिलाओं को 2100 रुपये  प्रतिमाह देने का ऐलान, जानिए कृषि क्षेत्र से

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले बजट से पूर्व चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री यहां कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों से बजट को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान विशेषज्ञ बजट के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनेसुझाव भी रखेंगे। बजट तैयार करते समय इन सुझावों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले बजट से पूर्व चर्चा कर्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। वह यहां भी विशेषज्ञों से बजट के बारे में सलाम मशवरा करेंगे।

कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री बैन
इस कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि विभाग की तरफ से कार्यक्रम का प्रेस रिलीज जारी कर दिया जाएगा। हालांकि पिछले साल कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों को एंट्रीदी गई थी।

टाउन पार्क का भी करेंगे उद्घाटन 
मुख्यमंत्री आज टाउन पार्क का भी उद्घाटन करेंगे। हाल ही में टाउन पार्क का नवीनीकरण किया गया है। भारत के नवीनीकरण पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई