पोकरण में गौवंश की हत्या के संवेदनशील मामले में फैले तनाव के बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के खुलासे से क्षेत्र में फैली अशांति के बीच राहत का माहौल बना है। पुलिस अन्य पहलुओं की जांच भी तेजी से कर रही है।

जिले के पोकरण क्षेत्र में सामने आए गौहत्या के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव और आक्रोश की स्थिति बनी हुई थी, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्र खुलासा किया।
गिरफ्तार आरोपियों में गफार खां (55) निवासी गोमट, मुराद अली (24) निवासी गोमट तथा मोहम्मद सरीफ उर्फ कालू (23) निवासी सिपाहियों का मोहल्ला, पोकरण शामिल हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है तथा मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है।
इस कार्रवाई में पोकरण, सांकड़ा, लाठी, भणियाणा, रामदेवरा थानों सहित जिला पुलिस कार्यालय की विभिन्न टीमों ने संयुक्त रूप से भूमिका निभाई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित तथ्यों की भी पड़ताल कर रही है।