सेना भेजकर यूनुस को उठवाएं : डॉ. प्रवीण हाथरस पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक बोले, श्रीनाथ जी सेवा सदन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

संवाद न्यूज एजेंसीहाथरस। अंदरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि जैसे अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को उठाया है, उसी तरह भारत सरकार को भी सेना भेजकर बांग्लादेश के सलाहकार मो. यूनुस को उठवा लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। भारत सरकार को 1971 की तरह कड़ा संदेश देना चाहिए।वह बृहस्पतिवार को श्याम कुंज स्थित श्रीनाथजी सेवा सदन में कार्यक्रम को संचोधित कर रहे थे। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर भी जोर दिया। कहा कि देश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है।

तीन से अधिक बच्चे हों, तो उन्हें सरकारी स्कूल में प्रवेश, सरकारीसासनी में तोगड़िया का स्वागत करते पदाधिकारी। और यअस्पताल की सुविधा, नौकरी या राशन जैसी किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। ऐसे लोगों का बोट देने का अधिकार समाप्त होना चाहिए।

जम्मू स्थित वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए कहा कि एमबीबीएस को 50 सीटों में से 44 सीटें कश्मीरी मुस्लिम छात्रों को दिएआएगी। उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं, हिंदुओं पर आंच नहीं आने दूंगा। हर मंगलवार और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं।

उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मदन गोपाल वाय, जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अभिषेक खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, गणेश शास्त्री, जीतू राणा, जतिन सारस्वत, तेजप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कुमार अम चौ, रनवीर शिक्षक मधु नेतृत्वक हाथरस के सक्रिय उप प्रति उनकी संघर्षशील उन्होंने िजाने के खिलाफ आंदोलन किया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज बंद कर दिया गया। हिंदुओं के पैसे से बने कॉलेज में मुसलमानों के बच्चों को शिक्षित नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी बांग्लादेशी, को वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। एसआईआर में यह स्थिति सामने

तोगड़िया का सासनी में किया स्वागत अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रकि तोगड़िया का बृहस्पतिवार को यहां आगमने पर बस स्टैंड पर जोशीला स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में खगेंद्र शास्ते विपिन गौड़, लालता प्रसाद माहौर, अनिल मित्रा, राजेंद्र जैन, रणधीर सिंह राणा, कुमार शर्मा, मुन्नालाल, अर्थित पोतम लवकुश शर्मा आदि शामिल थे।

 

 

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई