महाराष्ट्र: नंदुरबार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दूध बढ़ाने वाले घातक इंजेक्शन बनाने वाला गिरोह बेनकाब

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

नंदुरबार: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दूध की मात्रा बढ़ाने के नाम पर घातक इंजेक्शन बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

ज्यादा दूध के लिए गाय-भैंस को लगा रहे ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, हाईकोर्ट ने  केन्द्र को भेजा नोटिस - oxytocin injection use on cow and buffalo for more  milk chandigarh high court punjab -

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अवैध तरीके से ऐसे इंजेक्शन तैयार कर रहे थे, जिनका इस्तेमाल पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जाता था। जांच में सामने आया है कि ये इंजेक्शन न सिर्फ जानवरों के लिए खतरनाक थे, बल्कि इनके जरिए इंसानों की सेहत पर भी गंभीर खतरा पैदा हो सकता था।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन, केमिकल सामग्री और उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में गिरोह से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह ग्रामीण इलाकों में पशुपालकों को अधिक दूध का लालच देकर इन इंजेक्शनों की सप्लाई करता था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के केमिकल युक्त इंजेक्शन से दूध की गुणवत्ता खराब होती है और इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की सेहत पर पड़ता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इंजेक्शन कहां-कहां सप्लाई किए गए। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

👉 पुलिस ने आम नागरिकों और पशुपालकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध दवा या इंजेक्शन का इस्तेमाल न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना प्रशासन को दें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई