मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में शर्मनाक घटना, नशे में मरीज ने 23 साल की डॉक्टर की छाती पर मारी लात

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई के कूपर अस्पताल में एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नशे की हालत में इलाज के लिए लाए गए एक मरीज ने ड्यूटी पर तैनात 23 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसकी छाती पर लात मार दी। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

मुंबई के अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, डॉक्टरों  पर हमला - mumbai hospital violence patients family attacks doctors after  death

जानकारी के मुताबिक आरोपी मरीज शराब के नशे में अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान उसने अचानक उग्र होकर डॉक्टर के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आया। हमले में डॉक्टर को चोटें आईं, जिसके बाद उसे भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने घटना के विरोध में नाराजगी जताई है और अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई