महाराष्ट्र: बालू माफिया के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, भंडारा में 3 करोड़ 50 लाख का माल जब्त

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पुलिस ने बालू माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस अभियान के तहत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य का अवैध बालू, वाहन और मशीनरी जब्त की गई है।

बालू माफिया पर बड़ा प्रहार: अवैध खनन करते 1 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर जब्त, पुलिस-प्रशासन  की कार्रवाई से हड़कंप

पुलिस को लंबे समय से भंडारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में बालू से लदे ट्रक, जेसीबी मशीनें और अन्य उपकरण जब्त किए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए की गई है। मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि बालू माफिया के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई