आदमपुर एयरपोर्ट पर हंगामा: फ्लाइट कैंसिल पर फूटा यात्रियों का गुस्सा, बिना बताए स्टार एयरलाइन की उड़ान रद्द

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के आदमपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने उस समय हंगामा कर दिया जब स्टार एयरलाइन की उड़ान को रद्द कर दिया गया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट में चेक इन करने के बाद बिना बताए फ्लाइट कैंसिल कर दी गई।

Passengers created ruckus at Adampur airport after their flight to Nanded Sahib was cancelled

जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। आदमपुर से नांदेड़ साहिब जाने वाली फ्लाइट अचानक रद्द कर दी गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि चेक-इन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आखिरी समय में स्टार एयरलाइन ने बिना ठोस कारण बताए फ्लाइट कैंसिल कर दी, जिससे लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर भटकते रहे।

यात्रियों ने एयरलाइन प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए लोगों ने बताया कि एयरपोर्ट पर कोई भी पंजाबी भाषा बोलने वाला स्टाफ मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें अपनी समस्या समझाने में काफी दिक्कत हुई। फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों में रोष फैल गया और कई लोग वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते नजर आए।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई