जगरांव में गुंडागर्दी: सैलून में घुसे हथियारों से लैस बदमाश… नाई को पीटा, बंदूक तान दी जान से मारने की धमकी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

लुधियाना के जगरांव में बदमाशों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए हेयर सैलून में घुस बारबर को जमकर पीटा और दुकान में तोड़फोड़ की। आरोपियों ने उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

Armed thugs broke into a hair salon in Jagraon and beat up the barber

जगरांव गांव लम्मे में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े हथियारों से लैस बदमाशों ने एक हेयर कटिंग सैलून पर धावा बोल दिया। सैलून में कटिंग कर रहे नाई को पिस्तौल की नोक पर बेरहमी से पीटा गया और सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगा चिप वाला सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना हठूर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दो अज्ञात समेत कुल सात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान इंदरजीत सिंह, रणजीत सिंह उर्फ जीती, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, कुलदीप सिंह उर्फ कीपा, संदीप सिंह उर्फ सीपी (निवासी गांव लम्मा) और दो अज्ञात हैं। थाना हठूर के एएसआई सुल्खन सिंह ने बताया कि सुखचैन सिंह उर्फ चैना हेयर कटिंग सैलून चलाता है। वह अपनी दुकान पर काम रहा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाश अचानक दुकान में घुसे और आते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब पीड़ित ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपी इंदरजीत सिंह ने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने जाते-जाते दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का चिप चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इंदरजीत सिंह और संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
जांच अधिकारी ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले नगर कीर्तन के दौरान लगे लंगर में दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सैलून पर हमला कर गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई