फिरोजपुर-मोगा कोर्ट में बम की धमकी: सूचना मिलते ही दाैड़ी पुलिस, परिसर छावनी में बदले; मचा हड़कंप

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के फिरोजपुर और मोगा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। दोनों कोर्ट को पुलिस ने घेर लिया है और सघन जांच अभियान जारी है।

information about bomb in Firozpur district court police rushed to scene panic ensued.

फिरोजपुर कोर्ट में गुरुवार को बम की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई। कोर्ट परिसर के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। वकील और जज के अलावा किसी भी व्यक्ति को कोर्ट के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बम की तलाश कर रही है।

बार एसोसिएशन के प्रधान लवजीत पाल सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल आई थी। कोर्ट बिल्कुल खाली है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। उधर, एसपी मनजीत सिंह ने कहा कि कोर्ट परिसर चेक किया जा रहा है। अभी तक कुछ नहीं मिला है। कोर्ट की दोपहर एक बजे तक छुट्टी कर दी गई है।

फिरोजपुर के बाद मोगा कोर्ट को भी धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही मोगा कोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची और पूरे कोर्ट परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा हर कोने की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई