Army Day Parade Registration: जयपुर में आर्मी डे परेड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए कैसे मिलेगी एंट्री

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

जयपुर में 15 जनवरी की आर्मी डे परेड व रिहर्सल देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। राज्य सरकार के SSO आईडी पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कर कार्यक्रम में एंट्री ली जा सकेगी-

Army Day Parade Registration:जयपुर में आर्मी डे परेड के लिए ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए कैसे मिलेगी एंट्री - Online Registration Opens To  Witness Army Day Parade In Jaipur On January ...

जयपुर में 15 जनवरी को होने वाली आर्मी डे परेड और उससे पहले होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए आम लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए एंट्री दी जाएगी। इसके लिए मंगलवार शाम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इच्छुक लोग sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपनी SSO ID से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के बाद सिटिजन ऐप में जाकर Army Day Parade Registration’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां केवल दो जानकारियां भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है। एक व्यक्ति अधिकतम दो लोगों का रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके अलावा ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
9, 11 व 13 को रिहर्सल
जगतपुरा स्थित महल रोड पर 9, 11 और 13 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल तथा 15 जनवरी को मुख्य आर्मी डे परेड आयोजित होगी, जिसे आमजन देख सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदकों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए दिशा-निर्देश, रूट मैप और पार्किंग की जानकारी दी जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी तक खुले रहेंगे। रजिस्ट्रेशन के समय दर्शक अपनी पसंद की तारीख (9, 11, 13 या 15 जनवरी) चुन सकते हैं। परेड देखने के लिए सुबह 8:45 बजे तक स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा और कार्यक्रम समाप्त होने से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
सबसे ज्यादा पड़ गई