मुंबई में बारिश से हुआ नए साल का स्वागत, अचानक पलटा मौसम और बढ़ गई ठंड

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई में 2026 का पहला दिन खास मौसम के साथ आया। नए साल का जश्न मनाने निकले लोगों के लिए बारिश ने सरप्राइज दिया। सुबह के समय हल्की धूप और सामान्य तापमान के बाद दोपहर तक मौसम अचानक बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे शहर में ठंड बढ़ गई और लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस हुई।

मुंबई में बारिश से बिगड़े हालात, कई इलाक़ों में पानी भरा, Local Train  सर्विस और Flights पर भी असर

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर की नमी के कारण हुआ। अगले 24-48 घंटे में मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और जलजमाव वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।

सर्दी और बारिश के चलते नए साल के जश्न में शामिल होने वाले कुछ कार्यक्रम प्रभावित हुए, जबकि कई ने बारिश का आनंद उठाते हुए घर पर ही स्वागत किया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल मुंबई का पहला हफ्ता ठंड और बारिश दोनों के साथ रहेगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई