महाराष्ट्र में 2012 पुणे बम धमाके के सह आरोपी बंटी जहागीरदार की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 2012 में पुणे बम धमाके में शामिल रहने के आरोप में पहले से ही जेल जा चुके सह आरोपी बंटी जहागीरदार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर मौके से फरार हो गए हैं।

पुणे JM रोड सीरियल ब्लास्ट केस के आरोपित बंटी जहागीरदार की हत्या | Pune JM  road serial blast case ke aaropit Bunti Jahagirdar ki hatya

स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, बंटी जहागीरदार लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और उस पर कई पुराने केस दर्ज थे। हत्या के पीछे प्रतिशोध या पुराने आपराधिक गठजोड़ की वजह हो सकती है। पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और हमलावर की तलाश में विशेष टीम लगाई गई है।

अधिकारियों ने कहा कि यह हत्या संगठित अपराध के तौर-तरीकों का हिस्सा हो सकती है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में तलाशी जारी है। मामले की जांच जारी है और आगामी दिनों में और खुलासे की संभावना है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई