सीमा सुरक्षा बलों ने बहरीन से भारत में बड़ी सोने की तस्करी का पर्दाफाश किया है। आरोपी ने सोने को मोम, पाउडर और 12 कैप्सूल के अंदर छिपाकर लाने की कोशिश की थी, ताकि इसे आसानी से सीमा पार किया जा सके। कुल कीमत के हिसाब से पकड़ा गया सोना लगभग 3.89 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।

जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों को संदिग्ध पैकेज पर असामान्य पैटर्न नजर आया। पैकेज खोलने पर अंदर सोने की अवैध खेप मिली, जिससे मामला साफ हो गया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति की कार्रवाई नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा मामला हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि सोने को भारत में किन चैनलों से बेचा जाना था और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह है।
विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मामलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा और कस्टम विभाग की सतर्कता बेहद महत्वपूर्ण होती है। पकड़े गए सोने की कीमत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्करी का दायरा बड़ा और संगठित था।