Sariska Tiger Reserve: सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघिन एसटी-9 ने 10 फीट ऊंची तारबंदी पार कर रोमांचक दृश्य रचा, जिसे पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। लगातार हो रही बाघ-बाघिन की साइटिंग से सरिस्का में पर्यटकों का उत्साह बढ़ा है।

अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक रोमांचक दृश्य सामने आया, जब टाइग्रेस एसटी-9 ने सदर क्षेत्र के जंगल में करीब 10 फीट ऊंची तारबंदी के ऊपर से छलांग लगा दी। इस दुर्लभ और साहसिक पल को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया।
एक दिन पहले सड़क पर भी दिखी थी मौजूदगी
इससे एक दिन पहले भी बाघिन एसटी-9, बाघ एसटी-2304 के साथ अलवर–जयपुर रोड के बीच सड़क पर आ बैठी थी। उस दौरान करीब दस मिनट तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रुक गई थी और यात्री जहां थे, वहीं खड़े रहे। इस अप्रत्याशित दृश्य ने राहगीरों में कौतूहल और सतर्कता दोनों बढ़ा दी थी।

पिछले करीब एक महीने से बाघिन एसटी-9 और बाघ एसटी-2304 की सरिस्का क्षेत्र में लगातार साइटिंग हो रही है। कई बार दोनों को एक साथ भी देखा गया है। सरिस्का आने वाले पर्यटकों के लिए बाघ और बाघिन की इस तरह की सक्रिय मौजूदगी बेहद रोमांचकारी साबित हो रही है, जिससे कई पर्यटक बार-बार यहां आने लगे हैं।
सरिस्का के सदर क्षेत्र में बाघ और बाघिन की आसान और लगातार साइटिंग से पर्यटकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। इनमें बाघिन एसटी-9 सबसे अधिक नजर आने वाली बाघिन मानी जा रही है, जिसने अपनी फुर्ती और मौजूदगी से सरिस्का की सफारी को और खास बना दिया है।