महेंद्रगढ़ में कैंटर की चपेट में आने से बच्ची की मौत: उपचार के बहाने ले गया चालक, शव फेंककर हुआ फरार

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

महेंद्रगढ़ कैंटर की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। टक्कर से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचने पर ग्रामीण पहुंचे तो कैंटर चालक ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की बात कहकर उसे लेकर फरार हो गया।

महेंद्रगढ़ में कैंटर की चपेट में आने से बच्ची की मौत:उपचार के बहाने ले गया  चालक, शव फेंककर हुआ फरार - Girl Dies After Being Hit By A Canter In  Mahendragarh: Driver

महेंद्रगढ़ के गांव बचीनी में एक दिल दहला देने वाली घटना में कैंटर की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। आरोपी चालक घायल बच्ची को उपचार कराने के बहाने ले गया, लेकिन मौत होने पर शव को गांव माधोगढ़ की घाटी में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भिवानी से गिरफ्तार कर लिया और शव बरामद कर लिया।

मृतका की पहचान चांदनी (उम्र 5 वर्ष) पुत्री राजेंद्र निवासी गांव समरिया, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। परिवार डेढ़ महीने पहले गांव बचीनी स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने आया था। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब चांदनी गांव में लस्सी लेने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचने पर ग्रामीण पहुंचे तो कैंटर चालक ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की बात कहकर उसे लेकर फरार हो गया।

देर शाम तक बच्ची के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने सदर थाना महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कैंटर मालिक का पता लगाया और जीपीएस के जरिए वाहन की लोकेशन ट्रेस की। पूछताछ में आरोपी चालक भिवानी में मिला। रात करीब 11 बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और माधोगढ़ घाटी से बच्ची का शव बरामद किया।

शव को देर रात नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ लाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए नारनौल भेजा गया, क्योंकि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण महेंद्रगढ़ में पोस्टमार्टम संभव नहीं हो सका। सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA