Ajmer News: किशनगढ़ में हुआ हादसा, पेड़ से टकराकर आग का गोला बनी तेज रफ्तार कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

नागौर से जयपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें भयंकर आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक गाड़ी टकराते ही वाहन से बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

जिले के किशनगढ़ में रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सिंणगारा गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसके तुरंत बाद कार में भयंकर आग लग गई। कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग के गोले में बदलकर राख हो गई। हादसे में चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

Ajmer News: Speeding Car Turns Into Fireball After Hitting Tree In  Kishangarh, Driver Jumps Out To Save Life - Ajmer News - Ajmer News:किशनगढ़  में हुआ हादसा, पेड़ से टकराकर आग का

जिले के किशनगढ़ में रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सिंणगारा गांव के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसके तुरंत बाद कार में भयंकर आग लग गई। कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग के गोले में बदलकर राख हो गई। हादसे में चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार कार चालक पेमाराम जाजड़ा, निवासी सांचौर, नागौर से जयपुर की ओर जा रहा था। सिंणगारा के पास कार की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे पेड़ से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के तुरंत बाद इंजन हिस्से में आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते पूरी कार में फैल गई। कार कुछ ही मिनटों में जलकर पूरी तरह कबाड़ बन गई। गनीमत रही कि चालक पेमाराम हादसे के ठीक बाद घबराकर बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रूपनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर मिट्टी और पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। वाहन के अवशेषों को कब्जे में लेकर रूपनगढ़ थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। देर रात हुए इस हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई लेकिन चालक के सुरक्षित होने से बड़ा हादसा टल गया।