Bihar Accident: बरात से लौट रही दो कारों की भीषण टक्कर, एक की मौत, कई गंभीर; पुलिस जांच में जुटी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुजफ्फरपुर (बिहार)। पटना–मुजफ्फरपुर एनएच के न्यू बाईपास पर देर रात शादी से लौट रहे लोगों की दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में हाजीपुर निवासी 24 वर्षीय ओमप्रकाश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।Muzaffarpur Bihar News : People Return After Marriage Function Road Accident  One Died Many Injured - Bihar News - Bihar Accident:बरात से लौट रही दो कारों  की भीषण टक्कर, एक की मौत,

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनएच पर गहरे गड्ढे, खराब डिवाइडर और पर्याप्त रोशनी न होने के कारण पहले एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। उसी समय पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गई। जोरदार टक्कर के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई और कार सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने एनएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया
मृतक के भाई पिंटू कुमार ने कहा कि सड़क पर गड्ढे, बोल्डर और निर्माण कार्य की अनदेखी इस हादसे की मुख्य वजह है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि एनएचएआई समय पर मरम्मत और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करता, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। परिजनों ने राज्य सरकार से सड़क हादसों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों वाहनों की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई