कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में छात्र की मौत: चचेरी दो बहनें घायल, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कुरुक्षेत्र। कस्बा बाबैन के गांव कंदौली के पास एक दुखद सड़क हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र कुनाल की मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहनें अंकिता और महक गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।Charkhi Dadri road accident young man died | चरखी दादरी में सड़क दुर्घटना  में युवक की मौत: कार और बाइक की टक्कर, मां घायल, बेटे के साथ मायके जा रही थी  -

जानकारी के अनुसार, सुबह तीनों जब स्कूल जाने के लिए घर से निकले, तभी गांव कंदौली के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कुनाल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मृतक कुनाल जोगी माजरा का रहने वाला था। साथ सवार अंकिता और महक दोनों ही उसके ताऊ और चाचा की बेटियां हैं। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे।

हादसे की खबर से कुनाल के परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई