सागर। राहतगढ़ वन क्षेत्र में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बीएचएमएस डॉक्टर बताया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से हिरण का मांस और शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए गए हैं।
वन विभाग के अनुसार, यह घटना बीती रात बेरखेड़ी बीट के टेहरा टेहरी जंगलों में हुई। विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि दो चार पहिया वाहन जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों के लिए आए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम वसीम खान, ओंकार आदिवासी और राजू आदिवासी बताए गए हैं। उनके पास से मादा हिरण का मांस, 22 बोर की राइफल, 15 जिंदा कारतूस और दो सागौन की सिल्ली बरामद हुई। इसके अलावा, शिकार में उपयोग किए गए वाहन भी जब्त किए गए हैं।
वन विभाग ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है। वाहनों को भी राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने इस कार्रवाई को वन्यजीव संरक्षण की दिशा में बड़ी सफलता बताया है।