Sagar News: वन अमले की पकड़ में आए 3 शिकारी, कब्जे से हिरण का मांस बरामद,आरोपी में एक डॉक्टर

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सागर। राहतगढ़ वन क्षेत्र में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बीएचएमएस डॉक्टर बताया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से हिरण का मांस और शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए गए हैं।MP : सागर में काले हिरण के शिकार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार; मांस और खाल  ज़ब्त | MP: Three people arrested in Sagar on charges of poaching  blackbucks; meat and

वन विभाग के अनुसार, यह घटना बीती रात बेरखेड़ी बीट के टेहरा टेहरी जंगलों में हुई। विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि दो चार पहिया वाहन जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों के लिए आए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम वसीम खान, ओंकार आदिवासी और राजू आदिवासी बताए गए हैं। उनके पास से मादा हिरण का मांस, 22 बोर की राइफल, 15 जिंदा कारतूस और दो सागौन की सिल्ली बरामद हुई। इसके अलावा, शिकार में उपयोग किए गए वाहन भी जब्त किए गए हैं।

वन विभाग ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है। वाहनों को भी राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने इस कार्रवाई को वन्यजीव संरक्षण की दिशा में बड़ी सफलता बताया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई