अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार, 1.47 लाख रुपये की नकदी बरामद

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अजमेर। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने चांद बावड़ी इलाके में दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 1,47,000 रुपये नकद बरामद हुए, जो वे जुए में दांव पर लगा रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।Gambling in Railway Institute of Ajmer | अजमेर के रेलवे इंस्टीट्यूट में जुआ:  पकड़ा तो पुलिस पर दबाव बनाया; सचिव समेत 34 गिरफ्तार, इसमें रेलवे कर्मचारी  भी - Ajmer ...

थानाधिकारी भीकाराम काला ने बताया कि थाना क्षेत्र में जुआ और सट्टे की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चांद बावड़ी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने रात के समय मौके पर दबिश दी। अचानक कार्रवाई से वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में ठठेरा चौक निवासी दौलत (53), लोहार बस्ती निवासी नन्नू (23), कंवर (40), यूआईटी कॉलोनी निवासी बनवारी (38) और रामगंज कॉलोनी निवासी विजेंद्र (32) शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कुछ आरोपियों के खिलाफ पहले भी जुआ और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उनके पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

सीआई भीकाराम काला ने कहा कि जुए की शिकायतों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। थाना क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ था या स्थानीय स्तर पर ही जुआ संचालित कर रहा था। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई