‘स्कूटर’ निकला बाइक चोर: नशा तस्करी के लिए करता था चोरी, मिनटों में तोड़ देता था ताला; पांच बाइक बरामद

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लुधियाना (जगरांव)। थाना सदर पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल कोमलजोत सिंह उर्फ ‘स्कूटर’ निवासी काउंके कलां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 45 नशीली गोलियां बरामद कीं। अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की।स्कूटर' निकला बाइक चोर:नशा तस्करी के लिए करता था चोरी, मिनटों में तोड़ देता  था ताला; पांच बाइक बरामद - Bike Thief Arrested In Jagraon - Amar Ujala  Hindi News Live

थाना सदर इंचार्ज सुरजीत सिंह के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने स्वीकार किया कि नशे का कारोबार चलाने के लिए वह वाहन चोरी भी करता था। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचकर वह नशीली गोलियां खरीदता और आगे सप्लाई करता था।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शहर और आसपास के गांवों से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी धार्मिक स्थलों, बैंकों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाता था और कुछ ही सेकंड में बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो जाता था।

आरोपी ने बताया कि पैसों के लालच में वह लगातार चोरी और नशा तस्करी दोनों में शामिल हो गया था। पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। जिन लोगों ने उससे चोरी का सामान खरीदा या नशा तस्करी में उसका साथ दिया, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई