CG Weather News: दक्षिण छत्तीसगढ़ में दो दिन तक बारिश के आसार, दो दिन बाद बढ़ेगी ठंडी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मौसम विभाग के अनुसार तूफान का रूप बदलकर अब यह अवदाब बन गया है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश की परिस्थितियाँ बन रही हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक वर्षा की संभावना जताई गई है।

Chances of rain in South Chhattisgarh for two days, cold will increase after two days.

छत्तीसगढ़ में चक्रवात दितवाह का असर भले ही काफी हद तक कम हो गया हो, लेकिन इसका प्रभाव अभी भी मौसम में दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान का रूप बदलकर अब यह अवदाब बन गया है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश की परिस्थितियाँ बन रही हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक वर्षा की संभावना जताई गई है।

विभाग ने बताया कि अवदाब फिलहाल पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय है और चेन्नई तट से करीब 30 किलोमीटर दूर केंद्रित है। सिस्टम कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन इससे नमी बढ़ी है, जिसके चलते प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर बेहद हल्की वर्षा दर्ज की गई। वहीं राज्य में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रायपुर में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज बादलों की मौजूदगी बनी रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान लगभग 17 डिग्री और अधिकतम करीब 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। तापमान में फिलहाल तेज गिरावट की उम्मीद नहीं है, लेकिन दो दिन बाद ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM