फिट हुए श्रेयस अय्यर!: इंस्टाग्राम पर बहन श्रेष्ठा के इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए, चहल ने किया मजेदार कमेंट

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज माने जाते हैं। उनकी अनुपस्थिति निश्चित रूप से टीम के संतुलन को प्रभावित कर रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है और मेडिकल टीम को विश्वास है कि वह जनवरी तक पूरी तरह स्वस्थ होकर वापसी करेंगे।

Fit Shreyas Iyer Fails His Sister Shrestha’s Challenge; Chahal’s Funny Comment Goes Viral
क्रिकेट स्टार श्रेयस अय्यर का हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में श्रेयस की बहन श्रेष्ठा अय्यर उन्हें एक अनोखे चैलेंज में फंसा देती हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस ने जमकर एन्जॉय किया है।
श्रेष्ठा ने दी श्रेयस को मजेदार चुनौती
वीडियो में श्रेष्ठा श्रेयस से कहती हैं कि वह जो भी कर रही हैं, उसे कैमरे के सामने दोहराएं। लेकिन इसमें उनकी एक मजेदार चाल छिपी होती है। श्रेष्ठा अपनी अंगुली दिखाते हुए बार-बार कहती हैं, ‘जो मैं कर रही हूं, वही करो।’ इसके साथ वह जॉली-जॉली वूप भी बोलती हैं।
Fit Shreyas Iyer Fails His Sister Shrestha’s Challenge; Chahal’s Funny Comment Goes Viral
श्रेयस हर बार चूक जाते हैं
तीन बार श्रेष्ठा श्रेयस को निर्देश देती हैं कि ध्यान से देखें और उसी तरह करें। लेकिन हर बार श्रेयस आखिरी ट्रिक को मिस कर देते हैं। अंत में झल्ला कर श्रेयस कहते हैं, ‘जाओ, मैं नहीं कर रहा!’ यह देखकर श्रेष्ठा, श्रेयस और वहां मौजूद उनकी मां हंस पड़ते हैं। मां भी श्रेयस की अंगुली पकड़कर उन्हें ठीक करने की कोशिश करती हैं, लेकिन श्रेष्ठ कहती हैं कि वो भी गलत हैं।
Fit Shreyas Iyer Fails His Sister Shrestha’s Challenge; Chahal’s Funny Comment Goes Viral
आखिरी ट्रिक पकड़ी श्रेयस ने
कुछ समय बाद श्रेयस समझ जाते हैं कि श्रेष्ठा हर बार चैलेंज के बाद अपनी नाक छूती हैं। इसके बाद श्रेयस उसे सही तरीके से दोहराते हैं और वीडियो का मजेदार अंत होता है। श्रेष्ठा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मैंने उसे बेहतरीन तरीके से चकमा दिया’, जो फैंस को खूब पसंद आया।
चहल का मजेदार कमेंट
वीडियो पर युजवेंद्र चहल, जो श्रेयस के पंजाब किंग्स साथी हैं, ने भी कमेंट किया और लिखा, ‘हाय! मेरे जॉली सरपंच साहब’, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब मजा लिया। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं। श्रेयस की क्यूट झल्लाहट और श्रेष्ठा की शरारती चाल ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
Fit Shreyas Iyer Fails His Sister Shrestha’s Challenge; Chahal’s Funny Comment Goes Viral

 

श्रेयस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पेट में जोरदार चोट लगी थी, जिससे उनके स्प्लीन (तिल्ली) में कट लग गया और आंतरिक रक्तस्राव शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। हालांकि, अब वह फिट दिख रहे हैं और जल्द मैदान पर वापसी करते दिख सकते हैं, जो फैंस के लिए अच्छी खबर है। वह वनडे में फिलहाल टीम इंडिया के उपकप्तान हैं।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA