हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित हुईं धर्मेंद्र की अस्थियां, सनी-बॉबी नहीं परिवार के इस सदस्य ने किया विसर्जन

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Dharmendra Ashes Immersed: 24 नवंबर को निधन के बाद आज धर्मेंद्र की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में प्रवाहित की गईं। इस दौरान पूरा देओल परिवार मौजूद रहा…

Dharmendra Ashes Immerse In Haridwar Sunny Deol Son Karan Deol Did Ritual Whole Deol Family Attend

विस्तार

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार शोक में है। अब आज अभिनेता सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा जी में प्रवाहित किया। सनी ने पूरी रीति-रिवाजों व पूजन के साथ गंगा जी में पिता की अस्थियों का प्रवाह किया। इस दौरान परिवार के बाकी लोग भी मौजूद रहे

Dharmendra Ashes Immerse In Haridwar Sunny Deol Son Karan Deol Did Ritual Whole Deol Family Attend

करण देओल ने प्रवाहित की अस्थियां
अस्थि-विसर्जन की मुख्य प्रक्रिया सनी देओल के पुत्र करण देओल द्वारा की गई। जानकारी के मुताबिक, देओल परिवार आज सुबह करीब 11:00 बजे हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर क्षेत्र स्थित पीलीभीत हाउस के घाट पर पहुंचा, पंडितों की उपस्थिति में धार्मिक संस्कारों के अनुसार अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गईं।

24 नवंबर को 89 साल में हुआ धर्मेंद्र का निधन
लंबी बीमारी के बाद धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई में हो गया था। वो 89 साल के थे। आने वाले 8 दिसंबर को धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन है, लेकिन अभिनेता अपने जन्मदिन को मनाने से पहले दुनिया को अलविदा कह गए। निधन से पहले धर्मेंद्र कई दिनों तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे थे। इस दौरान उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी, लेकिन इसके बाद धर्मेंद्र डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए थे। लेकिन 24 नवंबर को अभिनेता इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए चले गए। धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार ने मुंबई में एक प्रेयर मीट भी आयोजित की थी। इसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए थे।

25 दिसंबर को रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में एक्टिव थे। निधन के बाद धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म असल घटना पर आधारित है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई