UP: किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म, होटल के मालिक-मैनेजर से पूछताछ; 15 दिन बाद ऐसे खुली पोल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित ओयो रूम्स ड्रीम लाइट होमस्टे के एक कमरे में नाबालिग लड़की से दुराचार का मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। किशोरी की मां की तहरीर पर रविवार को केस दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है और होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज भी मांगा गया है।Kanpur News: किशोरी से होटल में दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार, पीड़िता  को नाम बताया था राजू और निकला अशफाक - Kanpur News Minor Girl sexually  assault in Hotel Accused ...

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम

करीब पंद्रह दिन पहले मिर्जामुराद क्षेत्र की एक किशोरी की इंस्टाग्राम पर बेनीपुर (मिर्जामुराद) निवासी एक युवक से बातचीत शुरू हुई। युवक ने दूर का रिश्तेदार बताकर विश्वास जीता और किशोरी को भिखारीपुर स्थित ड्रीम लाइट होमस्टे के कमरे नंबर 106 में बुलाया।

आरोप है कि वहाँ युवक ने नशीला पेय पिला कर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जब किशोरी को होश आया, तो उसने विरोध किया। तब युवक ने उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह दोबारा बुलाने लगा, लेकिन किशोरी ने मना कर दिया।

परिवार को कैसे पता चला

लोकलाज के डर से किशोरी ने घटना परिजनों को नहीं बताई। लेकिन एक दिन उसके मामा ने उसे आरोपी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। लगातार पूछने पर किशोरी ने पूरी घटना बताई।

किशोरी की मां आरोपी के घर पहुंची, जहाँ उसके पिता ने कहा कि उनका बेटा शादी जैसी कोई बात नहीं कर रहा था और वह मुंबई जा चुका है। इसके बाद परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई

मिर्जामुराद पुलिस ने:

  • आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

  • होटल मालिक और मैनेजर से पूछताछ की

  • कमरे नंबर 106 में फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटवाए

  • होटल से उपलब्ध आईडी की जांच की, जिसमें लड़की की फर्जी आईडी बताई गई है

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई