खुटार (शाहजहांपुर)। गोवंशीय पशु वध के मामले में वांछित तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो आरोपियों—भूरे खां और जफर—के पैर में गोली लगी है। तीसरा आरोपी जावेद उर्फ करिया भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
9 नवंबर को मिला था गोवंश अवशेष
गांव बेला और तुलापुर के बीच सूखी नहर के पास 9 नवंबर की रात एक गोवंशीय पशु को काटे जाने की सूचना मिली थी। मौके से सिर, खाल समेत कई अवशेष मिले थे। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
इसके बाद 11 नवंबर की रात पुलिस ने जादौंपुर कलां के मुजीबुर्रहमान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, जिसमें उसे भी पैर में गोली लगी थी। अन्य आरोपी फरार हो गए थे।
23 नवंबर की रात दोबारा चली गोली
सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:45 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर आरोपी फिर से गोवंशीय पशु वध के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने बुझिया–बरकलीगंज मार्ग के कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में:
-
भूरे खां (निवासी: शेरपुर कलां/पूरनपुर) के दाहिने पैर में
-
जफर (निवासी: रजागंज/पूरनपुर) के बाएं पैर में गोली लगी
तीसरा आरोपी जावेद उर्फ करिया को बिना घायल हुए पकड़ लिया गया।
हथियार और सामग्री बरामद
मौके से पुलिस ने बरामद किया:
-
1 तमंचा
-
2 कारतूसों के खोखे
-
2 जिंदा कारतूस
-
गड़ासा, चाकू
-
रस्सी और लकड़ी का गुटका
घटना के दौरान आरोपियों ने 2 राउंड, पुलिस ने 8 राउंड फायरिंग की।
तीनों पर गोवध अधिनियम और अब आर्म्स एक्ट में मुकदमा बढ़ाया गया है।
शातिर और अंतरजनपदीय अपराधी—तीनों पर दर्ज हैं कई केस
पकड़े गए आरोपी लंबे समय से कई जिलों में सक्रिय हैं और दर्जनों संगीन मामलों में वांछित हैं:
1. भूरे खां
-
थाने: सेहरामऊ उत्तरी, गजरौला, खुटार, मोहम्मदी (लखीमपुर)
-
धाराएं: चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, गोवध अधिनियम, बलवा
-
कुल केस: 21
2. जावेद उर्फ करिया
-
थाने: खुटार, माधोटांडा, पूरनपुर, सेहरामऊ उत्तरी, गजरौला, दिउरिया कलां
-
धाराएं: पशु क्रूरता, डकैती, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, चोरी, गोवध
-
कुल केस: 14
3. जफर
-
थाने: पूरनपुर, कठिनापुर, गजरौला, खुटार, दिउरिया कलां
-
धाराएं: गोवध, चोरी, गैंगस्टर, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट
-
कुल केस: 13