Punjab: एक सप्ताह बाद था प्रियंका का जन्मदिन… दवाई समझ कर निगली सल्फास की गोली, अस्पताल ले जाते तोड़ा दम

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

अबोहर (पंजाब)। जिले के गांव बुर्ज मुहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहाँ 17 वर्षीय किशोरी प्रियंका ने दवाई समझकर गलती से सल्फास की गोली खा ली। थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बेहद खराब हो गई और परिजनों की लाख कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।AAP नेता संजय सिंह ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का  दिया भरोसा - AAP leader Sanjay Singh met flood victims in Punjab assured  them of all

जानकारी के मुताबिक प्रियंका, पुत्री जसराम, 12वीं की छात्रा थी। घटना के समय उसका परिवार किन्नू तोड़ाई के लिए मजदूरी पर बाहर गया हुआ था। घर पर अकेली प्रियंका तबीयत बिगड़ने पर घबराई और दवा लेने की कोशिश में गलती से सल्फास की गोली खा बैठी। जब शाम को परिजन लौटे तो वह गंभीर हालत में तड़पती मिली।

परिवार ने तुरंत उसे अबोहर के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बठिंडा रेफर कर दिया। लेकिन बठिंडा ले जाते समय ही रास्ते में प्रियंका की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि प्रियंका का जन्मदिन सिर्फ एक हफ्ते बाद आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद हादसा हो गया।

थाना सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक रूप से मामला जहरीली दवा के सेवन का ही प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई