छबड़ा (बारां)। जिले में विद्युत विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) द्वारा किसान से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीडियो में जेईएन रजनीश चावला किसान धीरप सिंह लोधा के साथ हाथापाई करते दिख रहा है।
सूत्रों के अनुसार, नया गांव निवासी किसान धीरप सिंह ट्रांसफार्मर के लिए इंडेन लेने सुबह विद्युत कार्यालय पहुंचे थे। वहां इंडेन को लेकर उनकी जेईएन रजनीश चावला से तीखी बहस हो गई। आरोप है कि बहस बढ़ते ही जेईएन ने किसान को धक्का देकर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई। छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने तुरंत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने आरोपी जेईएन पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फिलहाल विभागीय जांच की तैयारी की जा रही है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।