UP: नवविवाहित की गला रेतकर हत्या, बहन की शादी में आई थी मायके- 8 माह पहले उठी थी डोली; अब उठेगी अर्थी|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

पुलिस मोबाइल डिटेल, सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है। कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। इस संबंध में सीओ चौरी चौरा मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया गया है।

Newly married woman murdered in Gorakhpur after slitting her throat; she had come to her parents' home

विस्तार

झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो स्थित लक्ष्मी गांव में बीती देर रात शादी समारोह में शामिल होने आई एक नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय शिवानी निषाद अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आठ माह बाद मायके आई थी। देर रात वह शौचालय की तरफ गई, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने खोजबीन की तो शौचालय में खून से लथपथ शिवानी का शव पड़ा मिला। शव देखते ही परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही झंगहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया, जहां से साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस मोबाइल डिटेल, सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है। कई लोगों से पूछताछ भी की गई है।

इस संबंध में सीओ चौरी चौरा मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि, मौके का निरीक्षण किया गया है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई