UP: दुल्हन के दरवाजे पर खड़ी महिला को देख उड़े दूल्हे होश, बरातियों संग मौके से हुआ फरार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मैनपुरी में एक शादी समारोह उस समय तमाशा बन गया जब दूल्हे की असलियत सबके सामने आ गई। बरात बैंड-बाजे के साथ जैसे ही दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची, भीड़ में खड़ी एक महिला को देखकर दूल्हे के कदम लड़खड़ा गए। ये महिला कोई और नहीं, बल्कि उसकी पहली पत्नी थी। महिला को देखते ही दूल्हा मौके से भाग निकला।Kanpur News In Hindi: बारात थी दरवाजे पर खड़ी ! इधर दूल्हा करता रहा दुल्हन  का स्टेज पर इंतजार, उधर ब्यूटीपार्लर से दुल्हन प्रेमी संग हो गयी फरार -  Yugantar ...

शनिवार रात किशनी थाना क्षेत्र के सोनासी गांव में दुल्हन के घर बरात आई थी। स्वागत के बाद जैसे ही दूल्हा मंडप की ओर बढ़ा, तभी कन्नौज जिले के सौंरिख थाना क्षेत्र की एक महिला पुलिस के साथ वहां पहुंच गई। महिला ने दावा किया कि बरात में आया दूल्हा उसका पति है और अभी दोनों का तलाक भी नहीं हुआ। 14 साल पहले हुई शादी से उनका 10 साल का बच्चा भी है।

महिला के आरोप लगाते ही लड़की पक्ष में हंगामा मच गया। पुलिस ने तुरंत शादी रुकवा दी। हंगामे के बीच दूल्हा बने युवक ने मौका पाकर बरातियों के साथ भागने में ही भलाई समझी। पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में ले लिया है।

दुल्हन के पिता का कहना है कि शादी तय करते समय लड़के वालों ने झूठ बोला कि दूल्हे का तलाक हो चुका है। अब उन्होंने शादी में हुए खर्च की भरपाई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मिल रही तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई