मध्यप्रदेश के लांजी क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते तांत्रिक क्रियाओं से धन कमाने की कोशिश कर रहे 9 व्यक्तियों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी से वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची–1 में सूचीबद्ध दो जीवित कछुए बरामद किए गए। यह प्रजाति अत्यंत संरक्षित मानी जाती है।
वन विभाग को देर रात सूचना मिली थी कि कुछ लोग दुर्लभ कछुओं को लेकर तंत्र-मंत्र की गतिविधि करने के इरादे से कोसमारा–लांजी मार्ग से गुजरने वाले हैं। सूचना के बाद विभाग ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो (एमपी 39 बीबी 1128) को रोका गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान बैगों में दो जीवित कछुए छुपाकर रखे मिले।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कछुओं से तांत्रिक विधियां कर धन प्राप्ति की उम्मीद कर रहे थे। पकड़े गए सभी लोग लांजी और किरनापुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। वन विभाग ने कछुओं को सुरक्षित कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।