Firozpur: आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या मामले में पुलिस को सफलता, दो आरोपी किए गिरफ्तार

फिरोजपुर में आरएसएस कार्यकर्ता नवीन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने जानकारी दी कि हत्या में शामिल मुख्य शूटर फरार है और उसकी तलाश तेज़ी से जारी है।
पुलिस के मुताबिक, यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे असल वजह क्या थी। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि इस अपराध को अंजाम देने वाले पांच लोगों ने मिलकर योजना बनाई थी। इनमें से कुछ आरोपियों ने घटना को अंजाम देने में मदद की और उन्हें इसके बदले नकद रकम दी गई थी। फिलहाल दो आरोपियों को काबू कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
