Himachal Weather: 28 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री से कम, शिमला में भी बढ़ी ठंड, इतने दिन साफ रहेगा माैसम

राज्य के 28 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक शुष्क माैसम बना रहने का पूर्वानुमान है। राज्य के 28 स्थानों पर न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। ताबो, कुकुमसेरी व केलांग का न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज हुआ है। शिमला में भी रात का पारा काफी गिर गया है। सोमवार को शिमला में न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जबकि मंगलवार को यह 7.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं सुंदरनगर और बिलासपुर में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। आज शिमला सहित पूरे प्रदेश में धूप खिली हुई है।
इतने दिन साफ रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 24 नवंबर तक माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 3-4 दिनों के दौरान राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उधर, हिमाचल को लद्दाख से जोड़ने वाली 435 किलोमीटर मनाली-लेह सड़क 20 नवंबर से आधिकारिक तौर पर वाहनों के लिए बंद कर दी जाएगी। सीमा सड़क संगठन की 70 आरसीसी ने भारी बर्फबारी की आशंका और सड़क पर ब्लैक आइसिंग जैसी खतरनाक परिस्थितियों को देखते हुए लाहौल-स्पीति और कुल्लू प्रशासन को इस संबंध में पत्र भेजा है।
