Guna News: बिहार चुनाव की बहस ने ली युवक की जान, नशे में धुत मामाओं ने कीचड़ में डुबोकर की भांजे की हत्या

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की गर्मी भले ही अब कम हो चुकी हो, लेकिन उसकी राजनीतिक तकरार का धुआं हजारों किलोमीटर दूर गुना में एक दिल दहला देने वाली वारदात के रूप में उठ गया। मामूली राजनीतिक बहस इतनी उग्र हो गई कि दो मामाओं ने मिलकर अपने 22 वर्षीय भांजे की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, शिवहर (बिहार) के रहने वाले शंकर मांझी (22) अपने मामाओं—राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27)—के साथ पुलिस लाइन क्षेत्र में बन रहे सरकारी क्वार्टरों के निर्माण स्थल पर मजदूरी कर रहा था।
रविवार रात तीनों ने साथ में खाना खाया और शराब पी। इसी दौरान बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर चर्चा शुरू हुई, जो धीरे-धीरे तीखी बहस में बदल गई।
सूत्रों के मुताबिक मामाओं द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी से शंकर क्रोधित हो उठा। कुछ ही देर में बहस अपशब्दों और धक्का-मुक्की में बदल गई।
गुस्से से बेकाबू हुए दोनों मामाओं ने शंकर को बेरहमी से पीटा और उसे पास ही गड्ढे में भरे कीचड़ में धकेल दिया। बताया जाता है कि उन्होंने शंकर का चेहरा कीचड़ में तब तक दबाए रखा जब तक उसकी सांसें पूरी तरह रुक नहीं गईं। फेफड़ों में गए कीचड़ और पानी के कारण शंकर की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। शरीर मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और करीब एक घंटे की तलाश के बाद दोनों आरोपी मामाओं को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि नशे और राजनीतिक बहस के गुस्से में उन्होंने यह कदम उठा लिया।
घटना के बाद मजदूर बस्ती में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
WhatsApp us