UP: डुगडुगी पिटवाकर कुर्क की गई गैंगस्टर अबू तालिब की 31 लाख से ज्यादा की संपत्ति, अवैध धन से खरीदी गई थी जमीन

आजमगढ़ में गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को आरोपी अबू तालिब की 31 लाख से अधिक मूल्य वाली अवैध संपत्ति को कोर्ट के आदेश पर कुर्क कर दिया।
एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जीयनपुर कोतवाली, बिलरियागंज थाना और तहसील सगड़ी की टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जमीन पर डुगडुगी पिटवाकर इसे सरकारी कब्ज़े में ले लिया।
जांच में पता चला कि नसीरपुर निवासी अबू तालिब ने कथित रूप से आपराधिक गतिविधियों से कमाई गई रकम से अपनी मां उम्मतुन निसा के नाम पर वर्ष 2021 में जमीन खरीदी थी।
यह जमीन ग्राम नसीरपुर फतेहपुर में 56 वर्गमीटर की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 31,29,840 रुपये आंकी गई।
इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने 13 नवंबर 2025 को संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था, जिसके अनुपालन में 18 नवंबर 2025 को कार्रवाई पूरी कर ली गई।
क्षेत्राधिकारी सगड़ी: अनिल कुमार वर्मा
नायब तहसीलदार सगड़ी: रंजीत बहादुर
कोतवाल जीयनपुर: जितेंद्र बहादुर सिंह
थाना अध्यक्ष बिलरियागंज: सुनील कुमार दुबे
सभी अधिकारी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
WhatsApp us