Shahdol News: खड़े ट्रक के पीछे टकराई बाइक, दो युवकों की मौत; जांच में जुटी पुलिस

देवलौंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में वाहन और चालक दोनों को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, जनकपुर से घर लौट रहे महेश साकेत (25 वर्ष) पिता विश्वनाथ साकेत और राजकुमार कोल (50 वर्ष) पिता चंदू कोल निवासी धरी नंबर, बाइक पर सवार थे। धरी नंबर दो के पास अचानक उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक (MP17 HH 3501) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और शवों को अस्पताल भेजा। घटनास्थल की जांच में पुलिस को ट्रक के टायरों के निशान और सड़क पर रेत के निशान मिले, जिनके आधार पर वाहन की पहचान की गई।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह अपने साथी का इंतजार करते हुए ट्रक खड़ा किए था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद घबराकर उसने ट्रक एक सुनसान जगह पर छिपा दिया था।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
WhatsApp us