“रानीपुर पुलिस की वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही जारी”


“रानीपुर पुलिस की वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही जारी”
* फिर से 01 वारण्टी को धर दबोचा ”
“““श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा वारण्टियो के विरूद्ध लगातार जनपद एवं गैर जनपदो में दबिशे देकर ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में आज दिनांक 11.11.025 को पुनः रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त एक वारण्टी शकील अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद निवासी ग्राम रानीपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र- 50 वर्ष * सम्बन्धित *वाद सं0- 2261/24 धारा 420, 467, 468, 504 भादवि को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी को मा0 न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।”
गिरफ्तार वारण्टी-
1- शकील अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद निवासी ग्राम रानीपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र- 50 वर्ष
पुलिस टीम-
1- अ0उ0नि0 मोहन सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर
2- कानि0 1521 नरेन्द्र राणा , कोतवाली रानीपुर
3- कानि0 1134 अमित राणा, कोतवाली रानीपुर
कमल कुमार (ब्यूरो चीफ )
हरिद्वार प्लैनेट न्यूज इंडिया
कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 11.11.2025
