Khanna: जेल में युवक की संदिग्ध मौत, नाराज परिवार धरने पर बैठा; जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
खगड़िया (बिहार) निवासी 25 वर्षीय हिमांशु की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने लुधियाना जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमांशु पिछले कुछ सालों से पंजाब के खन्ना के दिलीप सिंह नगर वार्ड नंबर 3 में रहकर मजदूरी करता था। लगभग एक साल पहले उस पर मोबाइल चोरी का केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह जेल में बंद था।
परिजनों के अनुसार, जेल में रहते हुए पुलिस कर्मियों ने उसके साथ लगातार मारपीट की। नाना करेलाल पासवान ने बताया कि इसी अत्याचार के चलते हिमांशु की तबीयत बिगड़ती चली गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि परिवार को इंसाफ चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
करीब एक हफ्ते पहले जेल अस्पताल से परिवार को फोन आया था कि हिमांशु की हालत नाजुक है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हिमांशु के हाथ-पैरों में हथकड़ियाँ लगी थीं और वह बोलने की स्थिति में नहीं था। परिवार का आरोप है कि लगातार पिटाई की वजह से उसकी बोलने की शक्ति खत्म हो गई थी।
8 नवंबर को परिवार को सूचना दी गई कि हिमांशु की मौत हो गई है और शव लेने के लिए उन्हें बुलाया गया। परिवार जब लुधियाना पहुंचा तो वहां भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। परिजनों का कहना है कि शव पर कई चोटों के निशान थे, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि उसके साथ गंभीर मारपीट हुई थी।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एसएसपी दफ्तर के बाहर धरना दिया और जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में एसपी (डी) मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
