Ludhiana: सोशल मीडिया स्टार पर हमला, पड़ोसन ने कान पर काटा; ऊंची आवाज में संगीत बजाने से रोकने पर हंगामा

जगरांव के गोल्डन बाग इलाके में एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कांग्रेसी नेता संदीप कुमार टिंका के घर में किराए पर रह रही सोशल मीडिया स्टार अमानत कुमारी उर्फ सोनिया पर मोहल्ले की चार महिलाओं ने हमला कर दिया। झगड़े के दौरान महिलाओं ने न केवल सोनिया को बुरी तरह पीटा, बल्कि उसका कान भी काट लिया।
पीड़ित सोनिया को गंभीर हालत में उसके मकान मालिक टिंका ने अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोनिया की शिकायत पर चार महिलाओं — गुरप्रीत कौर, रमन कौर, प्रभजोत कौर और काटो — के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सोनिया ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने रहने वाली गुरप्रीत कौर रोजाना सुबह चार बजे से देर रात तक स्पीकर पर तेज आवाज में गाने बजाती है। कई बार समझाने और शिकायत करने के बावजूद उसने संगीत की आवाज कम नहीं की।
पीड़िता के मुताबिक, कुछ दिन पहले जब कुछ महिलाएं गुरप्रीत को समझाने गईं तो उसने अपनी सहेलियों और कामवाली को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई। रमन कौर ने उसका कान काट लिया, जबकि अन्य महिलाओं ने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे। सोनिया ने बताया कि आवाज कम करने की बात कहने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर महिलाएं वहां से भाग निकलीं। बाद में सोनिया को उसके मकान मालिक ने अस्पताल पहुंचाया।
बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई बलराज सिंह ने बताया कि चारों महिलाओं पर हमला करने, कान काटने और धमकी देने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
