Meerut News: फ्लैट के नाम पर बुजुर्ग से 42.28 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

मेरठ में बुजुर्ग महिला से प्रॉपर्टी डीलर ने की 42 लाख की ठगी, आठ साल बाद भी नहीं मिला हक, अब दी जान से मारने की धमकी
मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला कुंता देवी ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर दो फ्लैट के नाम पर 42.28 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
शिकायत के अनुसार, पबरसा गांव निवासी कुंता देवी की मुलाकात वर्ष 2016 में एक प्रॉपर्टी डीलर से हुई थी। डीलर ने उन्हें हाईवे स्थित एक कॉलोनी में दो फ्लैट दिलाने का प्रस्ताव दिया। दोनों फ्लैटों की कीमत 60 लाख रुपये तय हुई, जिसमें से पीड़िता ने 43.28 लाख रुपये एडवांस दे दिए।
कई वर्षों तक इंतजार करने के बाद भी जब फ्लैट नहीं मिले, तो बुजुर्ग ने आरोपी से संपर्क किया। आरोपी ने बताया कि उसने वह कॉलोनी किसी और को बेच दी है, लेकिन वह उन्हें दूसरी कॉलोनी में फ्लैट दिलवा देगा। भरोसा दिलाने के लिए आरोपी ने कई चेक दिए, जो बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गए।
पीड़िता को जब ठगी का एहसास हुआ, तब तक आरोपी फरार था। आठ साल बाद, 2024 में आरोपी ने मात्र एक लाख रुपये लौटाए, जबकि बाकी रकम नहीं दी। जब पीड़िता ने अपना पैसा मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि, “बुजुर्ग महिला की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
