Punjab: 10वीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, युवक से परेशान थी किशोरी… आरोपी बार-बार बना रहा था दवाब
पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि एक युवक द्वारा लगातार परेशान किए जाने से आहत होकर किशोरी ने यह खौफनाक कदम उठाया।![]()
जानकारी के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 17 वर्ष थी। आरोपी युवक हरमनजोत सिंह उस पर दोस्ती करने और शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसकी लगातार हरकतों से परेशान होकर छात्रा मानसिक तनाव में थी।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी मंडी गोबिंदगढ़ के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। कुछ समय से वह घर पर उदास रहने लगी थी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक युवक उसे परेशान करता है और बार-बार पीछा करता है। परिजनों ने उसे समझाया, लेकिन युवक की हरकतें नहीं रुकीं।
7 नवंबर की शाम, छात्रा ने घर के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना गोबिंदगढ़ के एसएचओ मनप्रीत सिंह देओल ने बताया कि, “किशोरी के पिता के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
