Etah News: फॉलोअप-महिला के शव का दूसरे दिन हो सका पोस्टमार्टम


सूचना पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच कहासुनी के चलते मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी, जिसके कारण पोस्टमार्टम में 24 घंटे से अधिक की देरी हुई। अंततः सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतका के पिता जगदीश (निवासी नगला कन्ही) ने अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि निशा की मौत सामान्य नहीं है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
सीओ सदर संजय सिंह ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।”
